अल्मोड़ा। खंड शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खेल-कूद प्रतियोगिता हेतु पंचांग निर्धारित, संस्कृत प्रतियोगिता व अन्य विभागीय विषयों पर चर्चा परिचर्चा की गई। बैठक में प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों, ब्लॉक खेल समन्वयक गणेश साही की सहमति पर खेल प्रतियोगिता हेतु पंचांग निर्धारित किया गया। जिसमें बैडमिंटन प्रतियोगिता 11 सितम्बर जीआईसी धौलछीना में, हैंडबाल प्रतियोगिता 11 सितम्बर जीआईसी नगरखान में, बालीबाल प्रतियोगिता 11 सितम्बर जीआईसी धौलछीना, कबड्डी प्रतियोगिता 3 अक्टूबर जीआईसी बाडे़छीना, क्रिकेट प्रतियोगिता सितंबर के अंतिम सप्ताह में जीआईसी धौलछीना में, खो खो जीआईसी नौगांव रीठागाड़, योगा 19 सितंबर जीजीआईसी बाडे़छीना, एथलेटिक्स 9 से 11 सितम्बर जीआईसी पेटशाल में होंगे। संस्कृत प्रतियोगिता जीआईसी पेटशाल में होगी। इस हेतु भी 26 व 27 सितम्बर 2023 की तिथि विभाग द्वारा निर्धारित है। संस्कृत प्रतियोगिता संयोजक उमेश चन्द्र शर्मा द्वारा संस्कृत प्रतियोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। आज की बैठक में सतीश मिश्रा प्रभारी प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज बाडे़छीना, प्रभारी प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह मेहरा, राजकीय इंटर कालेज धौलछीना प्रमोद कुमार पंत, प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज पेटशाल मनीष जोशी, प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज नगरखान, मनोज कुमार यादव प्रभारी प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कालेज भल्यूटा राजलक्ष्मी रावत, प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज नौगांव रीठागाड़, श्रीमती प्रीति पंत प्रधानाचार्या राजकीय इंटर कालेज बाड़ेछीना आदि उपस्थित थे। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला द्वारा सभी विषयों पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए तथा कहा गया कि विभाग के अधिकारियों के निर्देशों का शत् प्रतिशत पालन किया जाए और पठन पाठन, अनुशासन व सूचनाओं के समय पर प्रेषण का विशेष ध्यान रखा जाए।