देहरादून। केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के साथ 1.80 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी गई। पुलिस ने दून निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, विनीत झंवर निवासी वर्धमान नगर महाराष्ट्र ने तहरीर दी कि नागपुर से 18 लोग चारधाम यात्रा के लिए आए थे। 23 मई को उन्होंने अनुराग उनियाल निवासी जाखन देहरादून से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए संपर्क किया। युवक ने बताया कि 1.80 लाख रुपये में सभी के टिकट बुक हो जाएंगे। उन्होंने 23 मई को 1.44 लाख रुपये एडवांस उनियाल की ऋषिकेश वाली कंपनी को गूगल -पे से दिए गए। इसके बाद बताया गया कि टिकट बुक हो गए हैं। 24 मई को आरोपी ने 36 हजार रुपये और लिए। इसके बाद 27 को जब टिकट के लिए कॉल की तो आरोपी बहाने बनाने लगा। उसने बताया कि 28 मई को 12 बजे फाटा से केदारनाथ हेलीकॉप्टर से भेजा जाएगा। बाद में आरोपी ने कहा कि समय पर नहीं पहुंचने के कारण आप को यात्रा से वंचित कर दिया गया है। इसके बाद यात्री बिना दर्शन के ही वापस लौट गए।