कर्ज से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी

ऋषिकेश। रामबाग में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि युवक ने फांसी घर में लगाई। उसकी पहचान नितिन उर्फ गोलू (22) पुत्र लोक बहादुर निवासी रामबाग, मिस्सरवाला, डोईवाला के रूप में हुई है। घटनास्थल से एक सुसाइट नोट भी पुलिस को बरामद हुआ है, जिसमें नितिन ने कर्ज का जिक्र करते हुए खुद की मर्जी से जान देने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस नितिन के परिजनों से पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृत्यु की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही साफ होगी।