कार्यशाला में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की दी जानकारी

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।   राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड खिर्सू में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ। राजकीय बालिका इंटर कालेज श्रीनगर में आयोजित प्रशिक्षण में 21 माध्यमिक विद्यालयों के 42 प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। इस दौरान एमटी अमर सिंह नेगी, आशा रावत, अर्चना और डॉ. अतुल उनियाल ने शिक्षकों को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में यौन और प्रजनन स्वास्थ्य, पोषण, चोटें और हिंसा (लिंग आधारित हिंसा ), गैर-संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य और मादक द्रव्यों के सेवन आदि के बारे में जानकारी दी गई। बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरों के स्वास्थ्य और कल्याण से जुड़े सूचित फैसले लेने में मदद करना, किशोरों में पोषण, मानसिक स्वास्थ्य और यौन और प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार करना, किशोरों में गैर-संचारी बीमारियों जैसे कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक को रोकने के लिए व्यवहार में बदलाव लाना, किशोरों में मादक पदार्थों के सेवन और लिंग आधारित हिंसा को रोकना ,किशोरों में भागीदारी और नेतृत्व, समता और समावेशन और लैंगिक समानता को बढ़ाना है। मौके पर राबाइंका श्रीनगर की प्रधानाचार्या सुमनलता पंवार, उदयराम भट्ट, मुकेश काला आदि मौजूद थे।