कर्णप्रयाग में बारिश के कहर से बदरीनाथ हाईवे दिनभर रहा बाधित

चमोली(आरएनएस)।  बुधवार रात को भारी बारिश के कारण उमट्टा में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया। मलबा आते ही सड़क किनारे होटल स्वामी और यात्रियों ने भागकर जान बचाई। मलबे से एक कार को भी नुकसान पहुंचा है। गुरुवार को दिनभर हाईवे बंद रहने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही। हाईवे बाधित होने से छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला गया। बारिश से कर्णप्रयाग के सुभाषनगर में आवासीय मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। यहां अलकनंदा और पिंडर नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। पुलिस व प्रशासन ने नदी किनारे के घरों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील की है। कर्णप्रयाग सहित आसपास के क्षेत्रों में बुधवार व गुरुवार रात को करीब 12 बजे से सुबह सात बजे तक भारी बारिश ने कहर बरपाया। बारिश से रात करीब ढाई बजे हाईवे के किनारे उमट्टा में एक होटल के ऊपरी भाग में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा, बोल्डर और चीड़ के पेड़ बहकर आ गए। इससे होटल में रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। होटल स्वामी आशीष डिमरी सहित तीर्थयात्री आनन-फानन में कमरों से बाहर आ गए। होटल स्वामी ने बताया कि लोगों ने सड़क पर जागकर रात बिताई। कहा कि पहाड़ी से दिनभर मलबा आता रहा। मलबा हटाने में लगी जेसीबी मशीनों के चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।