अल्मोड़ा। धौलादेवी के सोनासीलिंग गांव निवासी कर्णिका पांडे ने झंकृति 2023 शास्त्रीय नृत्य में अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया है।
झंकृति 2023 आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु की ओर से हुई प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया था। कर्णिका सोनासीलिंग निवासी गोविंद पांडे की पुत्री है और पांचवी की छात्रा है। कर्णिका की बचपन से ही नृत्य में रुचि रही है, संगीत की शिक्षा कर्णिका संगीत गुरु हर्ष टम्टा के निर्देशन में करती है। कर्णिका पांडे ने कत्थक नृत्य में अखिल भारतीय व प्रादेशिक स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर विजेता रही है। विजेता प्रतिभागियों को बेंगलुरु में आर्ट ऑफ लिविंग के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय में रविशंकर की ओर से पुरस्कृत किया गया।