देहरादून(आरएनएस)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कर्मचारियों को पुरानी एसीपी का लाभ सुनिश्चित कराने की मांग की। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से मुलाकात कर पदोन्नति में शिथिलता का लाभ आगे भी दिए जाने को समय बढ़ाने पर जोर दिया। परिषद अध्यक्ष अरुण पांडे ने एसीएस कार्मिक को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पुरानी एसीपी के तहत कर्मचारियों को पुरानी एसीपी के तहत 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत ग्रेड वेतन का लाभ दिया जाए। पदोन्नति में शिथिलीकरण के समय को बढ़ाया जाए। जो 30 जून को समाप्त हो चुका है। वेतन विसंगति की रिपोर्ट पर तत्काल कर्मचारियों को वार्ता को बुलाया जाए। एलटीसी का संशोधित शासनादेश किया जाए। जून और दिसम्बर में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को काल्पनिक वेतन वृद्धि का शासनादेश भी जल्द जारी किया जाए। कई बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद आदेश जारी नहीं हो रहा है। इस दौरान महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, प्रवक्ता आरपी जोशी भी मौजूद रहे।