कारगी चौक के पास सरकारी भूमि से अतिक्रमण नहीं हटने पर किया प्रदर्शन

देहरादून(आरएनएस)।  देवभूमि रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने कारगी चौक के पास स्थित सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। सभी ने नारेबाजी कर अपना आक्रोश प्रकट किया। मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल को ज्ञापन सौंपकर कब्जा हटवाकर स्वामित्व का बोर्ड लगाने की मांग उठाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कारगी चौक के पास एक निजी कंपनी के शोरूम के पास बेशकीमती सरकारी जमीन को ठिकाने लगाया जा रहा है। यहां अवैध रूप से पुश्ते का निर्माण करवाने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ता हिन्द प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के बावजूद सरकारी जमीन को कब्जामुक्त नहीं करवाया गया। उनका कहना है कि पूछने पर बताया कि यहां विधायक निधि से पुश्ता बन रहा है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार और जनप्रतिनिधियों की छवि खराब हो रही है। राघव उपाध्याय ने कहा कि निगम ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन करेंगे। इसके अलावा डोर टू डोर कूड़ा उठान के कार्य में लापरवाही बरतने वाली कंपनी और चूना खरीद में सामने आए फर्जीवाड़े के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम नियमानुसार उपरोक्त सभी मामलों में कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान राधे गुप्ता, अमन गुप्ता, रोहित आदि मौजूद रहे।