कपकोट के पोथिंग में बिजली गुल

बागेश्वर। तहसील के पोथिंग गांव में दो दिन से बिजली गुल है। बिजली के अभाव में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए भी 15 किलोमीटर दूर भराड़ी बाजार आना पड़ रहा है। गांव के करीब पांच सौ लोग इस समस्या से परेशान हैं। गांव में पहले से जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है। बिजली नहीं होने से समस्या दोगुनी हो गई है। ग्रामीणों ने जल्द आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। देर शाम एसडीओ ने बताया कि गांव में ब्रेकडाउन था। अब बिजली सुचारु कर दी गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को उनके गांव की बिजली गुल हो गई। इसके बाद गांव में अंधेरा पसर गया। लोगों ने अंधेरे में रात गुजारी। जबकि क्षेत्र में लंबे समय से जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है। बिजली के अभाव में उनके मोबाइल फोन भी शोपीस बने हुए हैं। शुक्रवार सुबह लोगों ने 15 किमी दूर भराड़ी जाकर अपने मोबाइल चार्ज कराए। अन्य बिजली उपकरण भी ठप हैं। आटा चक्की से लेकर अन्य दैनिक उपयोग की मशीनों का उपयोग भी नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने जल्द बिजली सुचारु नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर, ऊर्जा निगम के एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि भंडारी गांव के पास ट्रांसफार्मर से लाइन में ब्रेकडाउन था, उसे ठीक कर दिया गया है। गांव में आपूर्ति सुचारू हो गई है।