रुड़की(आरएनएस)। इनर व्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स की ओर से लक्सर क्षेत्र के मुंडाखेड़ा स्थित मैत्री कन्या गुरुकुलम की 42 छात्राओं को सर्दियों के गर्म कपड़े वितरित किए। इसमें छात्राओं को मुख्य रूप से गरम रजाई, गद्दे, तकिए, बेड शीट्स, कंबल, स्वेटर और खाने के पैकेट आदि शामिल थे। क्लब उपाध्यक्ष शूबी मसूद ने बताया कि क्लब स्पार्कल्स के सदस्य समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए छोटी-छोटी पहल करता रहता है। कहा कि छोटी-छोटी खुशियों को बांटने से जिन्हें ये खुशियां मिलती है उन्हें देखकर सभी को बेदह खुशी मिलती है। कहा कि क्लब समय-समय पर अन्य कई कार्यक्रम आयोजित कर समाज में खुशी बांटने का काम करता रहता है। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष सीमा भाटिया, क्लब संपादक नीलम मधोक, सचिव निशा सुराना, कोषाध्यक्ष तरनजीत कोर, रीमा बंसल, आरती, स्तुति, कुमुद, साधना और सविता आर्य आदि मौजूद रहे।