रुद्रपुर(आरएनएस)।  पंतनगर एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली–पंतनगर की दोनों निर्धारित उड़ानें रद कर दी गईं। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, विमान की सुरक्षित लैंडिंग के लिए कम से कम 800 मीटर रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर) आवश्यक होती है, जबकि मंगलवार को पंतनगर एयरपोर्ट पर दृश्यता मात्र 400 मीटर दर्ज की गई। मानकों से कम दृश्यता के चलते विमान उतारना संभव नहीं हो सका। इसी कारण दोपहर 1 बजे पहुंचने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-73254 और शाम 4:15 बजे उतरने वाली उड़ान संख्या 6ई-7156 को रद करना पड़ा। दिल्ली और पंतनगर दोनों क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण पूरे दिन उड़ान संचालन प्रभावित रहा। एयरपोर्ट निदेशक पवन कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और कम दृश्यता में उड़ानों के संचालन की अनुमति नहीं दी गई। उड़ानें रद्द होने के बाद एयरलाइंस प्रबंधन की ओर से यात्रियों को अगली उपलब्ध उड़ानों में समायोजित करने या पूर्ण किराया वापस करने की प्रक्रिया शुरू की गई। उड़ानें निरस्त होने से कई यात्रियों को इंतजार करना पड़ा, वहीं कुछ को अपनी यात्रा योजनाएं बदलनी पड़ीं।