अल्मोड़ा। कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति ढुंगाधारा ने आज दिनांक 10-08-2020 को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी० एन० मीणा से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की एवं कोरोना से आंशिक बचाव हेतु 900 मास्क प्रदान किये एवं उनसे उपरोक्त मास्क जरूरतमंद नागरिकों एवं पुलिस कार्मिकों को वितरित करने का निवेदन किया। कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने पुलिस के लाॅकडाउन के दौरान किये गये मानवीय कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस दिन-रात अपने कर्तव्यों का पालन एवं जरूरतमन्दों की हर सम्भव मदद कर रही है तथा लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें इसके लिए भी उन्हें जागरूक किया जा रहा हैं। जहां इस कोरोना संक्रमण की आपदा और संकट की घड़ी में पुलिस कर्मी हर नागरिक की हिफाजत के लिए दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं, वहीं हमारी समिति द्वारा भी पुलिस जवानों को संक्रमण से बचाने हेतु मास्क बनाये गये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में मास्क प्रदान किये जाने पर अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं समिति को हर संभव मदद करने का अश्वासन दिया गया। उपरोक्त मास्क वितरण कार्यक्रम में समिति के संरक्षक कमल कुमार बिष्ट, अध्यक्ष मंजू बिष्ट, उपाध्यक्ष रंजना भण्डारी, सचिव वन्दना सिंह, कोआर्डिनेटर ज्योति सतवाल, कोषाध्यक्ष भुवन चन्द्र त्रिपाठी एवं अनीता नेगी उपस्थित रहे।