रुड़की(आरएनएस)। साबिर पाक के सालाना उर्स में शिरकत करने के लिए आए पाकिस्तानी डिप्लोमैट नई दिल्ली के आसिफ खान ने सोमवार को पाकिस्तानी जायरीनों के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश किए। शाह यावर अली एजाज साबरी ने देश में अमनो अमान की दुआएं कराई। इसके बाद सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी कुद्दूसी से मुलाकात की। साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स में शिरकत करने पाक जायरीनों का हालचाल जानने के लिए सोमवार को पाकिस्तानी डिप्लोमैट नई दिल्ली के आसिफ खान कलियर साबरी गेस्ट हाऊस पहुंचे। साहिबजादा शाह यावर ऐजाज साबरी ने पाक उप उच्चायुक्त का फूलों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। पाक डिप्लोमैट आसिफ खान ने कहा कि यहां के प्रशासन और सज्जादानशीन ने बहुत अच्छा इंतजाम किया है। उन्होंने शासन और प्रशासन का दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने दरगाह साबिर पाक सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज साबरी कुद्दुशी से उनके आवास पर मुलाकात की।