रुड़की(आरएनएस)। कबाड़ ठेकेदार के हत्या के आरोपी नौकर के फोन रिकॉर्ड से पुलिस को अहम जानकारी मिली है। पुलिस को उम्मीद है कि कॉल रिकॉर्ड के कुछ अहम फोन नंबर के जरीए उसे पकड़ा जा सकता है। कुछ सप्ताह पूर्व गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर देह में कबाड़ ठेकेदार जाकिर हुसैन निवासी असम की लेनदेन को लेकर कबाड़ गोदाम के नौकर राजेन्द्र ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। हत्या की वारदात को अंजाम देकर नौकर वहां से फरार हो गया था। पुलिस उस तक न पहुंचे इसलिए वह फोन को वहीं छोड़कर भाग गया था।