हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर क्षेत्र में चोरों ने सोमवार देर रात एक प्राचीन शिव मंदिर को निशाना बना डाला। चोरों ने मूर्तियाँ, पूजा सामग्री और नगदी चोरी कर श्रद्धालुओं की आस्था पर गहरी चोट पहुंचाई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में आक्रोश उमड़ पड़ा। गणेश विहार कॉलोनी, सीतापुर स्थित शिव मंदिर समिति के सदस्य बिजेंद्र कुमार कपिल के अनुसार, देर रात करीब ढाई बजे चोर मंदिर की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए। सबसे पहले उन्होंने मंदिर का गल्ला तोड़ा और उसमें रखे करीब पांच सौ रुपये निकाल लिए। इसके बाद चोर शिवलिंग पर रखा नाग, तांबे का लोटा, आरतीदानी, घंटी, अष्टधातु की पंचमुखी हनुमान प्रतिमा और शनिदेव के दीपक के लिए रखा लोहे का कटोरा उठा ले गए।
