रुद्रपुर(आरएनएस)। शिमला बहादुर ट्रांजिट कैंप में शुक्रवार देर रात जूते और कपड़े की दुकान में अग्निकांड हुआ। दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी अशोक कुमार ने बताया कि जूते और कपड़े का सामान लगभग तीन से चार लाख रुपए का था। सूचना पर पहुंची थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश करने लगी। हालांकि 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।