चमोली(आरएनएस)। जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला योजना के तहत कृषि और उद्यान विभाग में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कृषि और उद्यान विभाग की ओर से किए कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को बीजों की गुणवत्ता और उत्पादन को बढाने पर जोर देने की बात कही।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कृषि विभाग की ओर से किए जा रहे नवाचार के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कृषि अधिकारी को जिला योजना के तहत खेतों की सुरक्षा और उत्पादन में वृद्धि के लिए गुणवत्ता वाले बीज किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कृषि अधिकारी जेपी तिवारी ने बताया कि जिला योजना के तहत विभाग को अवमुक्त 200 लाख की धरनाशि के सापेक्ष 113 लाख के कार्य किए गए हैं। जबकि अन्य कार्य गतिमान हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत कृषि सुरक्षा, बीज वितरण, सिंचाई क्षेत्र का विकास जैसे कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान उद्यान विभाग के देवी प्रसाद डंगवाल ने बताया कि विभाग को योजना के तहत अवमुक्त 205 लाख की धनराशि के सापेक्ष  36.01 लाख की धनराशि व्यय की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण, सब्जी बीज वितरण, पॉली हाउस निर्माण, फूलों के उत्पादन के कार्य करवाए जा रहे हैं।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी आदि मौजूद थे।