अल्मोड़ा। जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की त्रैमासिक बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य प्रायोजित योजनाएं, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, केसीसी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वीकृत आवेदनों की लोन राशि शीघ्र लाभार्थियों के खाते में भेजी जाए और अस्वीकृत आवेदनों की जानकारी संबंधित विभाग को दी जाए। बैठक में सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं बैंकिंग सेवाओं के विस्तार पर चर्चा हुई। उन्होंने बैंकों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिले का ऋण जमा अनुपात 80 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जाए। राज्य प्रायोजित योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग लाभ पहुंचाने के लिए सभी विभागों और बैंकों को समन्वय से कार्य करने को कहा गया। बैठक में नाबार्ड के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा और ‘पोटेंशियल लिंक्ड क्रेडिट प्लान’ पुस्तक का विमोचन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, पं. दीनदयाल होमस्टे योजना समेत अन्य योजनाओं में दुगुना लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक अनिरुद्ध शाह, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मीरा बोरा, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी विनोद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।