जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 5 गैर रजिस्टर्ड मदरसों को सील किया

हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड के हरिद्वार में आज जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 गैर रजिस्टर्ड मदरसों को सील कर दिया है। हरिद्वार की तहसीलदार प्रियंका रानी ने बताया कि हरिद्वार में स्थित इन मदरसों का टीम ने निरीक्षण किया और पाया कि ये सभी का पंजीकरण नहीं था। इसके बाद पांचों मदरसों को अफसरों ने सील कर दिया। हरिद्वार की तहसीलदार प्रियंका ने बताया कि पांच मदरसों को सील कर दिया गया है। टीम ने मदरसों का निरीक्षण किया और जो पंजीकृत नहीं थे, उन्हें सील कर दिया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि मदरसों को कानून के अनुसार पंजीकृत किया जाना चाहिए और उसके बाद ही मदरसों को खोला जाएगा। अब तक प्रशासन ने कुल 12 मदरसों को सील कर दिया है। तहसीलदार ने आगे बताया कि इन मदरसों पर ऐक्शन के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम आई थी। उन्होंने आगे बताया कि इम 5 मदरसों में एक नवोदय नगर का, दादूपुर और गोविंदपुर के दो मदरसे और सलीमपुर के भी दो मदरसे सील किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि टीम ऐसे गैर पंजीकृत मदरसों पर आगे भी पाए जाने पर ऐक्शन लेगी।