जिला पर्यटन विकास समिति की प्रथम बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में आयोजित

अल्मोड़ा। जनपद में गठित जिला पर्यटन विकास समिति की प्रथम बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने नव गठित समिति को सोसाइटी पंजीकरण एक्ट के तहत पंजीकृत करवाने हेतु आवश्यक प्रक्रिया को पूरा कर एक हफ्ते में समिति को पंजीकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सिमतोला ईको पार्क का विकास एवं सौंदर्यकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन की संभावनाओं का विकास करते हुए यह ध्यान रखा जाए कि यदि पुराने भवन अनुपयोगी हालत में हों तो उनका भी कायाकल्प करते हुए उनका प्रयोग किया जाए। इस दौरान कोसी बैराज में हुई क्षति को आपदा मद से सुधारने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कटारमल सूर्य मंदिर एवं 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के अंतर्गत अन्य चयनित स्थलों के विकास हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। समिति की बैठक में पर्यटन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की गई।
इस दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं होम स्टे योजना में लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जाए तथा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु तेजी से प्रयास करें।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि यह समिति नियमित परिसंपत्तियों का संचालन एवं साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने तथा पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने पर कार्य करेगी। जनपद में वर्तमान में इस समिति में 9 सदस्य हैं। जिलाधिकारी समिति के अध्यक्ष एवं पर्यटन अधिकारी सदस्य सचिव होते हैं।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य महेश सिंह नयाल, ग्राम प्रधान कटारमल बलवीर सिंह, मुख्य कोषाधिकारी हेमेंद्र गंगवार, एसडीओ फॉरेस्ट भूपाल सिंह, सदस्य मोहन नेगी समेत अन्य मौजूद रहे।