पहले दिन हवालबाग के विभिन्न क्षेत्रों में किया जनजागरूक
अल्मोड़ा। कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह बिष्ट के नेतृत्व में जिले के प्रत्येक विकासखंडवार सोमवार से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिला पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से सैनिटाइजेशन एवं कोरोना महामारी से रोकथाम के उपाय बताये जा रहे है।
सोमवार से शुरू हुए जन जागरूकता अभियान के तहत जिले के लगभग 170 छोटे-बड़े कस्बों में यह अभियान जिला पंचायत के ओर से चलाया जा रहा है। पहले दिन पंचायत कर्मियों की ओर से 66 से अधिक दुकानों एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में जिला पंचायत सदस्यों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह बिष्ट ने बताया कि यह अभियान विकासखंडवार सल्ट, भिकियासैंण, स्याल्दे, लमगड़ा, भैंसियाछाना, ताकुला, धौलादेवी, हवालबाग, द्वाराहाट आदि क्षेत्रों में शुरू होना है। उन्होनें बताया कि अभियान के पहले रोज हवालबाग विकासखंड के कर्बला, दुगालखोला, विश्वनाथ, फलसीमा, मकेड़ी, चितई आदि तमाम जगहों पर साफ सफाई और स्वच्छता के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। बताया कि मंगलवार को जिला पंचायत की ओर से चौखुटिया ब्लॉक के विभिन्न गांवों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा।