रुद्रपुर। चाचा के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे यूपी के वांछित को पुलभट्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को थाना भोजीपुरा बरेली के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलभट्टा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से किच्छा जा रहा था। इस दौरान उसके गांव में ही रहने वाले चाचा ने अपने तीन साथियों के साथ पुलभट्टा फ्लाईओवर के पास उसकी बाइक रुकवाकर चाकू व तमंचे के बल पर उसकी पत्नी को आम के बाग में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी के अलग-अलग बयान दर्ज किये। जांच के दौरान दोनों के बयानों में भिन्नता पाई गई। मामले को संदिग्ध देखते हुए पुलभट्टा पुलिस की एक टीम को भोजीपुरा बरेली भेजा गया। वहां पहुंच कर पुलिस टीम ने उसके चाचा के बयान दर्ज किए। यहां पुलिस को पता चला कि शिकायतकर्ता पर अपनी चाची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में थाना भोजीपुरा में 21 जून को केस दर्ज किया गया है। जांच के दौरान पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत को पूरी तरह झूठा पाया। पुलभट्टा थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायतकर्ता अपने खिलाफ दर्ज केस में समझौता करने के लिए अपने चाचा को झूठे केस में फंसाना चाहता था। पुलिस ने आरोपी दपंति का पुलिस एक्ट में चालान कर आरोपी पति को भोजीपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।