रुद्रपुर(आरएनएस)। अनजान फाइल पर लिंक क्लिक करने पर एक व्यक्ति के खाते से 296700 रुपये हैकर ने उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध साइबर ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। झनकइया थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में खिमानंद पांडेय निवासी मयूर बिहार सेक्टर दो लोहियाहेड रोड ने बताया कि पांच दिसंबर 2024 की रात्रि लगभग 11 बजे उनके व्हाट्सऐप पर एक नंबर से लिंक आया। उस समय मोबाइल उसकी पुत्रि के हाथ में था। उसकी पुत्री ने गलती से लिंक को क्लिक कर दिया। जिससे उसका फोन हैक हो गया। छह दिसंबर 2024 को उनके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आया लेकिन उसे कुछ दिखाई नहीं दिया। जब उसे शक हुआ तो वह बैंक की स्थानीय शाखा में गया तो पला चला कि उसके अकाउंट से 1400 रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग की गई। उसके बाद उसके बैंक ऐप को हैक कर हैकर ने 296700 रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने साइबर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।