देहरादून(आरएनएस)। झड़ीपानी क्षेत्र में एक काकड़ का शावक बिछड़ने के बाद सड़क पर आ गया, जिसे देख कुत्ते उस पर झपट पड़े। वह रोड से झाड़ी में कूद गया, जिस कारण घायल हो गया। जिसे स्थानीय निवासी प्रदीप भंडारी ने कुत्तों से बचाया और अपने घर लाकर कमरे में बंद कर दिया। वन विभाग को सूचना देने के बाद टीम मौके पर पहुंची और काकड़ के शावक को अपने साथ ले गई। स्थानीय निवासी प्रदीप भंडारी ने बताया कि वह सुबह जब घूमने जा रहे थे तो रोड पर एक काकड़ का शावक घायल अवस्था में मिला। कुत्ते उस पर झपट रहे थे। जब उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह खाई कूदकर झाड़ियों में छिप गया। उन्होंने किसी तरह से कुत्तों को भगाया और अन्य लोगों की मदद से उसे झाड़ी से निकालकर अपने घर ले आए। सूचना पर वन बीट अधिकारी मनवीर पंवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और काकड़ के शावक को अपने साथ ले गए। मनवीर पंवार ने बताया कि वन विभाग कार्यालय में उसका उपचार चल रहा है। ठीक होने पर उसे मालसी जू भेज दिया जाएगा।