रुड़की(आरएनएस)। बुधवार देर रात चली तेज हवाओं के चलते विद्युत आपूर्ति लगभग 8 घंटे तक बाधित रही। बुधवार रात को बदले मौसम के मिजाज से थोडी देर गर्मी से राहत जरूर मिली लेकिन हल्की बुंदाबादी के बीच चली तेज हवाओं ने लोगों के घरों की बत्ती गुल कर दी।इस पर किसान राजपाल सिंह, यशवीर सिंह, जयवीर, महिपाल, विक्रम सिंह आदि का कहना है आसमान में छाई काली घटा देखकर लगा था कि अच्छी बरसात होगी। जिससे किसानों के साथ साथ अन्य लोगों को भी राहत मिलेगी। लग रहा था अब किसानों को सिंचाई के लिए आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पडेगा, लेकिन बरसात नहीं होने से निरासा ही हाथ लगी है। साथ ही हवाओं से खेत में खड़ी कुछ घास भी गिरी है। इसके साथ ही कई घंटे विद्युत आपूर्ति ठप होने से खेतों की सिंचाई भी बाधित हुई है। एसडीओ मोहम्मद रिजवान का कहना है कि रात में चली तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर विद्युत लाइन खराब हो गई थी। लाइन को ठीक करने के बाद विद्युत आपूर्ति चालू कराई गई।