रुड़की(आरएनएस)। ज्वेलरी शॉप के फरार कारीगर के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। छह महीने के भीतर पुलिस भी कारीगर के घर और संभावित ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। लेकिन कारीगर के बारे में अभी तक कोई भी ठोस जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। रुड़की कोतवाली को ज्वेलरी शॉप के मालिक विजय चौहान ने 4 अक्तूबर 2023 को तहरीर देकर बताया था कि उन्होंने अपनी वीसी ज्वेलर्स शॉप पर अल्ताफ पुत्र यासीन मुन्डोल निवासी गुलाबनगर और गांव झीनके पोस्ट नालीकुल जिला हुंगली कोलकाता को कारीगर रखा था। जो शॉप पर करीब नौ महीने से काम कर रहा था। पुत्र सौरभ चौहान ने कारीगर को करीब साढे़ तेरह लाख रुपये का सोना गलाने के लिए शहर में ही भेजा था। आरोप है कि सोना लेकर कारीगर फिर वापस नहीं लौटा। पुलिस ने कारीगर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि ज्वेलरी की शॉप से लाखों रुपये का सोना लेकर फरार कारीगर के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं।