रुड़की(आरएनएस)। शुक्रवार रात एक ज्वेलर्स की दुकान का शटर उखाड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान में आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ किया। चोर गहनों के साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस चौकी धनौरी के पास बिजली घर के सामने लक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान हैं। शुक्रवार की शाम रविंद्र कुमार अपनी दुकान बंद कर घर पर चला गया था। देर रात्रि चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।