हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जेई के बाद अब एई की परीक्षा को भी निरस्त कर दिया है। एसआईटी जांच में अभ्यर्थियों के अनुचित साधनों से परीक्षा देने की पुष्टि के बाद मंगलवार को आयोग ने यह कार्रवाई की है। विभिन्न विभागों में 166 पदों पर यह भर्ती निकाली गई थी। अब आयोग की ओर से दोबारा एई की लिखित परीक्षा का आयोजन अब 13 अगस्त-2023 से किया जाएगा। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एक सितंबर-2021 को विज्ञापन जारी कर उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। सहायक अभियंता (एई) की लिखित परीक्षा का आयोजन 23 से 27 अप्रैल 2022 को किया गया था। आयोग की ओर से हरिद्वार सहित प्रदेश के 19 परीक्षा केंद्रों पर एई के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। लिखित परीक्षा का परिणाम 18 नवंबर-2022 को जारी किया गया था। लिखित परीक्षा में आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता के 166 पदों पर 531 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। आयोग की ओर से सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार मार्च-23 के द्वितीय सप्ताह में कराया जाना निर्धिरित किया गया था। लेकिन एसआईटी की जांच में लिखित परीक्षा में धांधली की पुष्टि होने पर अब आयोग ने इस परीक्षा को निरस्त कर दिया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि एसआईटी की जांच में एई-2021 की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के अनुचित साधनों से परीक्षा देने की पुष्टि होने पर इसे निरस्त कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 13 अगस्त से 18 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र संबंधी सूचना आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।