रुद्रपुर(आरएनएस)। लोहियाहेड रोड पर मंगलवार देर रात जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार नेपाली युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मंगलवार देर रात मूल बाबाथान नेपाल हाल शिव कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय राहुल पुत्र रमेश बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान लोहियाहेड रोड स्थित पॉलीप्लेक्स फैक्ट्री के पास एक जेसीबी ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार, राहुल का परिवार कई वर्ष पहले मजदूरी के लिए नेपाल से खटीमा आया था। राहुल दो भाइयों में छोटा था और मजदूरी करता था। बड़ा भाई रोहित मुंबई में एक निजी संस्थान में कार्यरत है। मृतक अपने पीछे पत्नी सरिता और पांच वर्षीय पुत्री डिंपल को छोड़ गया है। झनकईया थाना प्रभारी देंवेंद्र गौरव ने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जेसीबी चालक की पहचान कर ली गई है। उसकी तलाश की जा रही है।
