हरिद्वार। मातृ आंचल संस्था के प्रधानाचार्य के खिलाफ कनखल के एक युवक ने जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वाल्मीकि बस्ती निवासी इशांत पुत्र चरण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार शाम को लक्सर मार्ग पर जगजीतपुर पुलिस चौकी के पास मौजूद था। आरोप है कि इसी दौरान उसके पास दो कार आकर रुकी। कार से उतरे एक व्यक्ति ने उस पर रौब गालिब करना शुरु कर दिया और उसे जातिसूचक शब्द भी कहे। उसे डराया धमकाया कि वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। आरोप है कि गाली गलौज करते हुए वह युवक वहां से चला गया। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि युवक की शिकायत पर मातृ आंचल संस्था के प्रधानाचार्य विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।