जसवंतगढ़ नाम से जिला बनाने को लेकर किया प्रदर्शन

पौड़ी(आरएनएस)।  जसवंतगढ़ जिला संघर्ष समिति ने शुक्रवार को जसवंतगढ़ नाम से नया जिला बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने धुमाकोट तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भी भेजा। शुक्रवार को जसवंतगढ़ जिला संघर्ष समिति ने धुमाकोट तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति के लोगों ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल के 5 ब्लाकों नैनीडांडा, रिखणीखाल, बीरोंखाल, पोखड़ा, थलीसैंण, लैंसडौन तहसील क्षेत्र और अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लाक को मिलाकर नया जिला बनाने की मांग पिछले 3 दशकों से उठाई जा रही है लेकिन आज तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाए गए है। कहा कि यह क्षेत्र पूरा सैन्य बाहुल्य है। इस क्षेत्र के हजारों लोग गढ़वाल राइफल, कुमाऊं रेजिमेंट सहित सेना के विभिन्न कोरों में कार्यरत है और हजारों की संख्या में सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक है। कहा कि राइफलमैन जसवंत सिंह रावत ने भारत-चीन युद्ध में अपने अद्धम्य साहस का परिचय देते हुए अपना बलिदान दे दिया था। कहा कि उत्तराखंड के इस भूभाग के ऐतिहासिक, सामाजिक और भौगोलिक महत्व को और इसके पिछडे़पन को देखते हुए जसवंतगढ़ जिले का गठन किया जाना जरूरी है। प्रदर्शन करने वालों में समिति के अध्यक्ष राजदर्शन सिंह रावत, सचिव उपदेश बिष्ट, आरपी ध्यानी, आलम सिंह रावत, रामरतन सिंह नेगी, जीएस नेगी, किरन नौगाई, गबर सिंह बिष्ट, आलम सिंह रावत, शिशुपाल सिंह रावत, महेंद्र कंडारी, सुरेंद्र सिंह, राकेश, सूरज, जसपाल सिंह, आनंद सिंह रावत आदि शामिल थे।