काशीपुर(आरएनएस)। फीका नदी के पार रहने वाले गांव हजीरो के ग्रामीणों को बरसात में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने विधायक आदेश चौहान की मांग पर ग्राम हजीरो में फीका नदी पर पुल बनाने, नगर में सीवर लाइन बिछाने एवं विस क्षेत्र की जर्जर सड़के बनवाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इसे लेकर विधायक को पत्र भेजा है। पूर्व में मुख्यमंत्री ने विधायकों से उनके क्षेत्र की दस मांगों के प्रस्ताव मांगे थे। इस क्रम में विधायक चौहान ने जसपुर में स्टेडियम, रोडवेज बस अड्डा, पॉलीटेक्निक, भोगपुर को राजस्व ग्राम बनाने, हजीरो में पुल बनवाने, सीवर लाइन बिछवाने, जसपुर में फेज-टू की पेयजल योजना, फीका एवं ढेला नदी पर पिचिंग, विधानसभा की जर्जर सड़कें बनवाने के प्रस्ताव भेजे थे। रविवार को विधायक चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी दस में से तीन मांगों पर मुहर लगा दी है। बताया कि हजीरो में फीका नदी पर पुल, नगर में सीवर लाइन बिछाने, विस की कुछ जर्जर सड़कें इनमें शामिल है। बताया कि मुख्यमंत्री का इस बाबत पत्र मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी, लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताया। बाकी मांगों को जल्द पूरा कराने को कहा। यहां गजेंद्र सिंह, सर्वेश चोहान, राहुल गहलोत, आरिफ, आबिद नूरी, आफताब आलम, नइर्म प्रधान, हिमांशु, चन्द्रपाल सिंह, सुभाष शर्मा, मो. नाजिम, मोइनुददीन रहे।
बरसात में ग्रामीणों को मिलेगी राहत
विधायक ने बताया कि हजीरो गांव दो हिस्सों में बंटा है। दूसरे हिस्से के लोग नदी पार कर घर जाते हैं। उस ओर करीब 250 लोग रहते हैं। बरसात के दिनों में नदी के उफान पर होने पर इन लोगों का जसपुर से संपर्क कट जाता है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। बताया कि उन्होंने पुल की मांग को सदन में उठाया था। लोनिवि मंत्री के आश्वासन के बाद पुल का स्टीमेट बनाकर भेजा है। पुल की लागत कराड़ों में है। पुल बनने से लोगों को राहत मिलेगी।