ऋषिकेश। निकुंज धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में तीन माह तक चले निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के 10 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शुक्रवार को मायाकुंड में निकुंज धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य शकुंतला बेलवाल ने ट्रस्ट द्वारा संचालित तीन माह के कंप्यूटर प्रशिक्षण पाने वाली बालिका व महिलाओं को प्रमाण पत्र बांटे। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा बस्तियों की जरूरतमंद बालिकाओं व महिलाओं को बेसिक कप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो सराहनीय है। ट्रस्ट के सदस्य दिलीप गुप्ता ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद बालिकाओं के लिए तीन माह का कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स चलाया जा रहा है। जिसके जरिए इन बालिकाओं को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जा रही है। ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। कहा कि मायाकुंड क्षेत्र में चले इस प्रशिक्षण सत्र में 10 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष उमा शंकर प्रजापति, मनीष बंडवाल, संजय थपलियाल, कोमल, निवेदन सरकार, सुलोचना थपलियाल, ज्योति डे, मंजू बेलवाल, यशोदा बिष्ट आदि उपस्थित रहे।