विकासनगर। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुनैन सैंज, खरोड़ा कुताड, और अमराड झबराड़ गांव को जोड़ने वाला खड्ड कुनैन मोटर मार्ग की जर्जर हाल को लेकर भाजपा महिला मोर्चा कि मंडल उपाध्यक्ष नीलम राणा ने मंलवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित किया। बताया मार्ग की जर्जर हालत होने से किसान अपनी नगदी फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा पर रहे है। जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हो रहा है। नीलम राणा द्वारा प्रेषित ज्ञापन में बताया गया है कि मार्ग वर्तमान समय में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है। जिसको कुछ दिन के लिए ग्रामीणों के द्वारा श्रमदान करके खुलवाया गया था। बताया मार्ग की हालत इतनी खराब है कि ग्रामीण को अपनी नगदी फसलों का भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। बताया विभाग की लापरवाही के कारण किसान अपनी नगदी फसल मटर, वीन, शिमला मिर्च, टमाटर आदि फसलों को मंड़ी तक नहीं पहुंचा पा रहे है। जिससे उन्हें लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। और उनके समाने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो रहा है। बताया इस मार्ग का निर्माण पांच वर्ष पूर्व पीएमजीएसवाई के द्वारा कराया गया था। बावजूद इसके इन बीते पांच वर्षों में एक भी बार इसकी मरम्मत नहीं करायी गई। बताया मार्ग का निर्माण विभाग ने जिस ठेकेदार से करवाया था उन्होंने मार्ग के निर्माण में गुणवता से कार्य नहीं किया। उनके द्वारा ना तो मार्ग के किनारे नाली, और ना ही दिवारें पूरी बनाई गई। पेटिंग का कार्य भी अधूरा ही किया गया है। जिसका खामियाजा इस मार्ग से जुड़े ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है। जिसको लेकर उनके द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर एक जांच कमेटी गठित कर निरीक्षण करके उचित कार्रवाही की मांग की गई है। इस दौरान महिपाल राणा आदि मौजूद रहे।