रुड़की(आरएनएस)। नव वर्ष में रेलवे का नया टाइम टेबल लागू होने के साथ ही पंजाब से पूर्वांचल होते हुए बिहार तक आने जाने के लिए एक नई ट्रेन भी चलेगी। अमृत भारत योजना के तहत मुरादाबाद मंडल को दो नई ट्रेन मिली हैं। दूसरी ट्रेन भी दिल्ली से बिहार जाएगी। एक जनवरी 2025 से रेलवे नया टाइम टेबल लागू होगा। इसके लंबी दूरी की कई गाड़ियों के समय में कुछ बदलाव हो जाएगा। इसके साथ ही नए साल में दो नई ट्रेनों का संचालन भी शुरू होने जा रहा है। केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत 2025 में रेलवे को मुरादाबाद मंडल के लिए दो नई अमृत भारत ट्रेन मिली हैं। इनमे एक ट्रेन दिल्ली से बिहार के दरभंगा तक जाएगी। जबकि दूसरी ट्रेन पंजाब के अमृतसर से सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, मुरादाबाद और लखनऊ होते हुए सहरसा (बिहार) तक चलाने की विभाग की तैयारी है।