हरिद्वार(आरएनएस)। जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने जानकारी दी कि भेल सेक्टर दो के पास गुरुवार की रात हरिद्वार आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। करीब पचास वर्षीय मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, जिसके प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।