अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा में आशा कार्यकत्रियों के सम्मान में आयोजित वार्षिक जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन निजी होटल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.सी. पंत ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने आशाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एनएचएम, अल्मोड़ा डॉ. योगेश पुरोहित ने अपने संबोधन में सभी आशा फैसिलिटेटरों और आशा कार्यकत्रियों की सराहना की और उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में आशाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आशाओं को सम्मानित किया गया। ब्लॉक समन्वयक श्रेणी में बसंती नेगी को सम्मानित किया गया। आशा फैसिलिटेटर श्रेणी में पहला पुरस्कार राधा रावत, दूसरा शांति नयाल और तीसरा शीला गुणवंत को प्रदान किया गया। आशा कार्यकत्री श्रेणी में ममता सती को पहला, ललिता को दूसरा और प्रेमा मठपाल को तीसरा पुरस्कार मिला। सम्मेलन में जिलाधिकारी ने आशाओं को ‘भरपूर सम्मान, भरपूर मान और भरपूर मानदेय’ का संदेश देते हुए प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम, दीपक भट्ट ने आशाओं को स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का सकारात्मक अंग बताते हुए उनके योगदान की सराहना की।