अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड शासन के निर्देशों के अनुपालन में उत्तराखण्ड राज्य से अफगानिस्तान में कार्यरत नागरिकों के संबंध में विवरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये है। इस क्रम में जन सामान्य को अवगत कराया जाता है कि जनपद अल्मोड़ा से यदि कोई भारतीय नागरिक जो जनपद से अफगानिस्तान में कार्यरत है उसका विवरण, नाम, पता, मोबाईल नम्बर तथा पासपोर्ट नम्बर इत्यादि के संबंध में जानकारी संबंधित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी, थाना प्रभारी तथा आपातकालीन नम्बर 112 पर 02 दिन के भीतर सूचना उपलब्ध करा सकते है, ताकि ऐसे व्यक्तियों का सम्पूर्ण विवरण शीघ्र ही शासन को प्रेषित किया जा सके।