श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने शांतिभंग मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि कलियासौड़ के पास दो पक्षों का जमीन के कब्जे को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध जमीन के स्वामित्व को लेकर प्रार्थना पत्र चौकी कलियासौड़ पर दिया था। बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्ष कलियासौड़ चौकी पहुंचे। जिसके बाद दोनों पक्ष चौकी में लड़ने झगड़ने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों को काफी समझाने की कोशिश की गयी, लेकिन दोनों माने नहीं। बताया कि पुलिस ने किशोर पोखरियाल पुत्र स्व. जगदीश पोखरियाल निवासी श्रीकोट गंगानाली और दुर्गा प्रसाद पुत्र घनान्द निवासी कलियासौड़ को शांतिभंग मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी कलियासौड़ विजय सैलानी, सुनील असवाल, महेन्द्र सिंह शामिल थे।