अल्मोड़ा। एनटीडी से धार की तूनी सड़क के मरम्मत और चौड़ीकरण के लिए शासन ने 74.87 लाख रुपये के सापेक्ष 74.48 की धनराशि स्वीकृत कर दी है। सड़क की बदहाल स्थिति पर विधायक मनोज तिवारी ने हाई कोर्ट में पीआईएल लगाई थी जिस पर हाई कोर्ट ने डीएम और शहरी विकास सचिव को अवमानना नोटिस जारी किया था। सड़क की खराब स्थिति के चलते कई हादसे हो चुके थे, जिनमें कई लोग चोटिल हुए। सड़क के निर्माण से नगरवासियों और स्कूल के बच्चों को राहत मिलेगी। इस सड़क का मामला पांच सालों से लंबित था, और अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कई बार अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की थी। जब कोई नतीजा नहीं निकला, तो उन्होंने हाई कोर्ट में पीआईएल दायर की थी, जिसके बाद हाई कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा। नगर पालिका ने जवाब दिया, लेकिन डीएम और शहरी विकास सचिव द्वारा उत्तर नहीं दिया गया। इसके बाद आख़िरकार एनटीडी से धार की तूनी रोड की मरम्मत और चौड़ीकरण के लिए शासन ने 74.48 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी है। बदहाल सड़क की वजह से कई हादसे हुए थे और स्कूली बच्चों समेत नगर वासियों को काफी नुकसान हो रहा था। हाईकोर्ट की चेतावनी के पश्चात् शासन ने 74.48 लाख रुपये की परियोजना के लिए 52.14 लाख रुपये स्वीकृत कर प्रथम किस्त के रूप में 20.85 लाख रुपये जारी किए हैं, जबकि शेष 22.34 लाख रुपये नगर निगम द्वारा खर्च किए जाएंगे। विधायक तिवारी ने कहा कि इस धनराशि से न केवल सड़क की स्थिति सुधरेगी, बल्कि स्थानीय जनता को भी राहत मिलेगी। इस सड़क के लिए हम कई समय से प्रयासरत थे। कोर्ट गए, पीआईएल दर्ज की।आखिरकार यह सड़क सुधारने के लिए धनराशि मिल गई है। जिसका लाभ समस्त स्कूली बच्चों और नगर वासियों को मिलेगा। उन्होंने शासन और हाई कोर्ट को धन्यवाद किया है।