रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जखोली के कई क्षेत्रों में खतरा बढ़ गया है। हाल ही में बजीरा गांव के पास भूस्खलन होने लगा है जिससे 50 से अधिक मकान खतरे की जद में आ गए हैं। वहीं गोर्ती के पास गदेरे में बाढ़ आने से कई आवासी भवनों को खतरा पैदा हो गया है। बारिश के चलते ममणी जखोली मोटर मार्ग पर बजीरा के जैमर तौक के समीप भारी भूस्खलन होने के कारण आवाजाही बंद हो गई है। वहीं भूस्खलन से बजीरा गांव के करीब पचास घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से समय रहते भू-धंसाव को रोकने की मांग की है। प्रधान विजया देवी पुण्डीर, क्षेपं सदस्य बजीरा वार्ड सरोजनी देवी, पूर्व प्रधान दिनेश सिंह चौहान, प्रबंधक भगत सिंह पुण्डीर, केदार सिंह चौहान, मंगल सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह राणा, बलवीर सिंह सहित कई लोगों ने एसडीएम जखोली को दिए ज्ञापन में कहा है कि क्षेत्र में विगत रात्रि से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ममणी जखोली मोटर मार्ग पर जैमर तौक में भारी भूधसाव होने से बजीरा गांव के 50 परिवारों के आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने भवनों की सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वहीं दूसरी ओर भारी बारिश से गोर्ती के पास भी कई मकान खतरे की जद में हैं। ग्राम पंचायत गोर्ती से सामने बीती रात भारी बारिश के चलते विजयपाल सिंह, धर्मपाल सिंह रावत, भगवान सिंह रावत, उत्तम सिंह रावत, विक्रम सिंह रावत, जसपाल सिंह नेगी, शिवराज सिंह रावत, प्रवीण मंमगाई, अब्बल राणा, अवतार सिंह जागवाण, कांति प्रसाद ममगाईं सहित दर्जन भर मकान खतरे की जद में हैं। करीब 100 से अधिक ग्रामीण और दर्जनों मवेशी को बड़ा खतरा पैदा हो गया है। यहां कई दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश प्रकाश शाह ने शासन प्रशासन से शीघ्र पीड़ित परिवारों की सुरक्षा की मांग की है।
