जयपुर (आरएनएस)। राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो रही है। कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बीच राजधानी जयपुर में अलग-अलग हिस्सों में बारिश के कारण सडक़ें धंस गई हैं, अस्पतालों में पानी भर गया है। वहीं जयपुर के सीकर रोड नंबर 17 पर बेसमेंट में पानी भर गया। बेसमेंट में करीब 15 फीट पानी भरने से 2 मासूम सहित चार लोगों के डूबने की सूचना मिली। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
सीकर रोड नम्बर 17 स्थित विश्वकर्मा इलाके में यह हादसा हुआ है। अशोक कुमार सैनी नाम के शख्स के घर के बेसमेंट में उनका बेटा-बेटी और रिश्तेदार की पोती व अन्य एक रिश्तेदार बेसमेंट में सो रहे थे। तभी धीरे-धीरे पानी भर गया और फिर सभी लोग उसमें डूब गए। बताया जा रहा है कि बेसमेंट करीब 15 फीट गहरा था।
बता दें दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में छात्र पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान मूसलाधार बारिश हुई, जिसकी वजह से कोचिंग के बाहर बनी सडक़ों पर भारी जलभराव हो गया। इसी दौरान बेसमेंट में अचानक 2-3 मिनट के भीतर 10-12 फीट तक पानी भर गया। जब यह घटना हुई, उस समय बेसमेंट में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे करीब 35 छात्र पढ़ाई कर रहे थे। इस सूचना के बाद दिल्ली फायर सर्विस और एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई। बावजूद इसके तीन छात्रों को नहीं बचाया जा सका।