देहरादून(आरएनएस)। इस बार नैनीताल दुग्ध संघ की बैठक जेल के अंदर होने जा रही है, इसको लेकर कांग्रेस ने हैरानी जताई है। पार्टी प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि हल्द्वानी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर धारा 376 में मुकदमा चल रहा है। उनके ऊपर अपनी ही एक महिला कर्मी और उसकी बच्ची के साथ दुराचार के गंभीर आरोप लगे हैं। वह पोक्सो एक्ट के अंतर्गत पिछले चार महीने से जेल काट रहे हैं। अब उन्हें जेल के भीतर ही बैठक बुलाने की अनुमति दी गई है, जो हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि ऐसा भाजपा राज में ही हो सकता है। दसौनी ने कहा कि यह पूरा प्रकरण इस बात पर मोहर लगाता है कि भाजपा है तो मुमकिन है। दसौनी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। सरकार और शासन का कोई डर, भय और रसूख अपराधियों के मन में नहीं है। जो लोग कभी फिल्मों में देखते थे, वह पूरे देश को खानपुर में देखने को मिला, पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक की ओर से खुलेआम गोलियां चलाईं गई, पूरी घटना शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह की ओर से 29 तारीख को जेल के बाहर महापंचायत बुलाई गई है, वह भी अपने आप में हैरतअंगेज है।