जहरीला पदार्थ खाने के बाद प्रेमिका से हुई शादी

रुड़की(आरएनएस)।  रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवक का काफी समय से लंढौरा क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक ही बिरादरी के होने के चलते युवक प्रेमिका से शादी करने की मांग कर रहा था। युवती के परिजन सहमत नहीं थे। बताया गया है कि सोमवार शाम को युवक ने प्रेमिका के घर पहुंच कर पहले शादी की मांग की। परिजनों के नहीं मानने पर उसने प्रेमिका के परिजनों के सामने ही जहरीला पदार्थ गटक लिया। सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उसको रुड़की के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद युवक की हालत सामान्य होने पर दोनों पक्षों में बातचीत हुई और सहमति बनने पर दोनों की कोर्ट मैरिज करा दी गई। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है लेकिन इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली।