इस्तीफे के बाद आप प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी पर लगाए आरोप

हरिद्वार(आरएनएस)। आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद हेमा भंडारी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि पार्टी में लगातार पिछले कुछ माह से उत्तराखंड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर और सह प्रभारी रोहित महरोलिया द्वारा पार्टी के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओ को सुनियोजित तरीके से बाहर करने और उन्हें नीचा दिखाने का कार्य किया जा रहा था जिसका परिणाम पार्टी के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी को पार्टी छोड़कर या फिर उनकी नीतियों और मानसिक शोषण की वजह से घर बैठना पड़ा। जिसकी समय-समय पर पार्टी के शीश नेतृत्व को लिखित और मौखिक सूचना दी गई थी।