देहरादून(आरएनएस)। इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च, डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग(आईआरडीटी) आमवाला में इसी सत्र से डिप्लोमा इन एयरक्राफ्ट मेन्टीनेंस इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसकी तैयारियां कर ली गई हैं। ये जानकारी तकनीकि शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने सोमवार को आईआरडीटी आडिटोरियम में प्राविधिक शिक्षा परिषद में चयनित 101 कार्यशाला अनुदेशक व एक लाइब्रेरियन को नियुक्ति पत्र देते हुए दी। इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि पालिटेक्निकों को आधुनिक व सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है। जिससे कि हम युवाओं को उद्योगों की जरूरत के हिसाब से तैयार कर सकें। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि इस सत्र में विभाग ने 75 प्रतिशत छात्रों को रोजगार देनेका लक्ष्य रखा गया है। ये भी बताया कि सरकार ने राजकीय पालीटेक्निक नरेन्द्रनगर में इन्टीग्रेटेड संस्थान की स्वीकृति प्रदान कर दी है। तकनीकि शिक्षा की अपर सचिव स्वाति भदौरिया ने कहा कि पॉलीटेक्निक संस्थाओं में उच्च गुणवत्ता की ट्रेनिंग दी जानी आवश्यक है। जिससे कि तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता आयेगी। जिसके फलस्वरूप छात्रों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे। इस दौरान अपन निदेशक तकनीकि शिक्षा देशराज,परीक्षा नियंत्रक डा. मुकेश पाण्डेय, तकनीकि शिक्षा परिषद के सचिव डा. राजेश उपाध्याय, आलोक मिश्रा, नरेन्द्र कुमार,एसके वर्मा और उपनिदेशक एमके कनियाल सहित कई लोग मौजूद रहे।