इंटर कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी के आरोपी शिक्षक को भेजा जेल

रुद्रपुर। खटीमा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी करने आरोपी शिक्षक को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने कहा कि पुलिस महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर है। विद्यालय में अंग्रेजी के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत नफीस अहमद पर विद्यालय की ही 11वीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी के आरोप लगे हैं। बालिका की ओर से छेड़खानी की जानकारी दिए जाने पर गुस्साए अभिभावकों ने विद्यालय में जाकर हंगामा किया था। आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की गई थी। प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक नफीस अहमद के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे सितारगंज से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी शिक्षक को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई अशोक कुमार, एसआई पंकज महर, मंजू पवार, हेड कांस्टेबल भूपाल चंद, रमेश कुमार, नरेंद्र यादव, प्रकाश भट्ट, कांस्टेबल दीपक कुमार, खीम गिरी, भूपेंद्र शामिल रहे।