रुड़की। मुंडाखेड़ा कलां में घर में सो रहे युवक के सिर पर ईंट से वार कर हत्या का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराकर जेल भेज दिया है। मुंडाखेड़ा कलां गांव के व्यक्ति के घर 21 अगस्त को समारोह था। इसमें गांव के काफी लोग मौजूद थे। वहां जॉनी उर्फ जनेश्वर धीमान पुत्र पीरूमल धीमान और मनोज सैनी पुत्र महेंद्र सैनी के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई। जिम्मेदार लोगों ने विवाद निपटाकर उन्हें घर भेज दिया। अपने घर के आंगन में सो रहे जॉनी के सिर पर रात को मनोज ने ईंट से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। चीख पुकार मचने पर वह भाग गया। जॉनी तभी से ऋषिकेश एम्स में भर्ती था। उसके भाई ओमपाल धीमान ने कोतवाली में मनोज के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा लिखवाया था। बुधवार रात जॉनी की हॉस्पिटल में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनो ने शव का अंतिम संस्कार किया।