इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी डालने पर महिला पर केस

देहरादून। इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी डालने पर सहिया क्षेत्र की महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। महिला हाल में प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहती है। इसलिए मुकदमा प्रेमनगर थाने में दर्ज किया गया है। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग के तहत संचालित टिप लाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी के माध्यम से रिपोर्ट मिली। जिसमें कहा गया कि सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर महिला ने चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड किया। वीडियो अपलोड होने पर प्रयुक्त नंबर और आईपी एड्रेस की जांच हुई। वह उक्त महिला के नाम पर है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।