रुद्रपुर(आरएनएस)। भाकपा (माले) ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन दिया है। भाकपा (माले) के राज्य सचिव कामरेड इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी का चुनाव में माले कार्यकर्ता समर्थन कर रहे हैं। मैखुरी ने शनिवार को एक होटल में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश के लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा बन गई है। कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के लेनदेन के आंकड़े से साफ है कि इसकी सबसे बड़ी लाभार्थी भाजपा रही है। आरोप लगाया कि सिलक्यारा की सुरंग में जिस कंपनी की लापरवाही से 42 मजदूर 17 दिन तक सुरंग में फंसे रहे, उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार का वादा झूठा सिद्ध हुआ। अग्निवीर योजना ने फौज को अस्थायी कर दिया। पूर्व सैनिक पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू करने, किसान एमएसपी को कानूनी मान्यता देने की मांग कर रहे हैं। मजदूर 44 श्रम कानूनों को खत्म करके चार श्रम कोड (लेबर कोड) लाने का विरोध कर रहे हैं। अंकिता भंडारी केस के वीआईपी का तो अब तक कोई पता नहीं है। इस दौरान केंद्रीय कमेटी सदस्य डॉ. कैलाश पांडेय, जिला सचिव ललित मटियाली, राज्य कमेटी सदस्य एडवोकेट अमनदीप कौर, दिनेश तिवारी, मदन मोहन चमोली, अनीता अन्ना आदि मौजूद रहे।